पटना, जेएनएन। पत्नी गर्भवती हुई तो उसकी देखभाल के लिए ससुराल से साली को बुला लिया। लेकिन पत्नी के गर्भवती होने के दौरान साली पर ही जीजाजी का दिल आ गया और प्यार की पींगे बढ़ाते हुए उसके साथ भी जिस्मानी रिश्ता कायम कर लिया। पत्नी के साथ ही साली भी गर्भवती हो गई। ससुराल वालों को ये बात चले इससे पहले ही बीवी को छोड़कर साली के साथ घर बसाने के लिए जीजा उसके साथ भाग निकला।लेकिन, जब कुछ दिनों के बाद जैसे ही वह पत्नी की खैरियत पूछने को चुपके से घर आया कि लोगों को पता चल गया और लोगों ने उसे घर से निकाल कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दरअसल, बहन के साथ करतूत कर भागे मनचले पति की शिकायत पत्नी ने घरवालों से कर दी थी और उसके घरवाले उसे तलाश ही रहे थे।घटना बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी टोला के निकट की है। एक मनचले जीजा ने अपनी ही साली को प्रेम जाल में फंसा कर गर्भवती बनाने के बाद उसे लेकर भागने वाले इस जीजा को जब काफी मशक्कत के बाद ससुराल वालों ने पकड़ा, तो उसे काफी देर तक सड़क किनारे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पत्नी के साथ साथ साली को भी किया प्रैग्नेंट फिर हुआ लेकर फरार।