उटीला थाना पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार:फर्जी गोलीकांड के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ी

ग्वालियर 

ग्वालियर के उटीला थाने के पास सोमवार शाम बड़ा हंगामा हुआ। पुलिस जब फर्जी गोलीकांड के आरोपी बृजेश परिहार को मेडिकल के बाद थाने ला रही थी, तभी उसके भाई और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। करीब 25-30 लोगों की भीड़ ने पुलिस वाहन को घेर लिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की।

इस दौरान बृजेश के भाई बंटी ने थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत की कॉलर पकड़ ली, वर्दी फाड़ दी और हाथ में काट भी लिया। हालात ऐसे हो गए कि आरोपी को नीचे उतार लिया गया था, लेकिन थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखाते हुए दोबारा उसे वाहन में बैठाया। कुछ देर बाद थाने से फोर्स पहुंचा और हमला करने वाले दो लोगों- बंटी और रामोतार परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और पुलिस पर हमला करने का केस दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया,--हम आरोपी को जेएएच अस्पताल से लेकर थाने आ रहे थे, तभी उसके परिजन ने रास्ते में हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। हमने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

दो दिन पहले उटीला पुलिस ने एक फर्जी गोलीकांड का खुलासा किया था। घायल बृजेश परिहार ने सुपारी लेकर खुद को गोली मारी थी। इस साजिश की प्लानिंग बदमाश सचिन फागुना ने की थी। पुलिस ने 10 घंटे के अंदर इस पूरे झूठे मामले का खुलासा कर दिया था।

बृजेश के साथ मनोज, मोनू, अरुण और सचिन को भी आरोपी बनाया गया है। सोमवार को बृजेश को जेएएच अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस गिरफ्तार कर थाने ला रही थी।

थाना प्रभारी शिवम राजावत के साथ प्रधान आरक्षक प्रमोद रावत, अनिल शर्मा, हर्ष कुमार और मुकेश यादव पुलिस वाहन में थे। जैसे ही वह थाने के बाहर पहुंचे, वहां करीब 25 से 30 लोगों की भीड़ पहले से मौजूद थी। कुछ ही देर में बृजेश के भाई बंटी और रामोतार सामने आए और उसे जबरन छुड़ाने लगे।

उन्होंने पुलिस वाहन का गेट खोलकर बृजेश को उतार लिया। विरोध करने पर बंटी ने थाना प्रभारी से हाथापाई की, वर्दी फाड़ी और काट लिया, जिससे प्रभारी के चेहरे और हाथ पर भी चोटें आईं।

थाने से तुरंत फोर्स मौके पर पहुंचा और हमलावरों को काबू में किया। आरोपी बृजेश को दोबारा वाहन में बैठाकर हवालात ले जाया गया। हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

26 जून की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सौंसा रोड पर एक युवक को गोली लगी है। घायल बृजेश ने कुछ लोगों के नाम लिए थे, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना फर्जी थी। बृजेश ने बदमाश सचिन के कहने पर खुद को गोली मारकर झूठा केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मनोज नाम के युवक से पूछताछ की तो इस साजिश का पर्दाफाश हो गया।

Popular posts
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
युवक की मौत, 17 दिन पहले लगी थी गोली:सब्जी-फल खरीदने जा रहा था मृतक, झगड़े में चली गोली पेट में लगी थी
Image
पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने शातिर बदमाश भीम जादौन निवासी चंदनपुरा ग्वालियर को एनएसए में बुक किया
Image
पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत:ग्वालियर में गोलियां चलाते हुए भागे बदमाश; एक की हालत गंभीर
Image
ग्वालियर में पुलिसकर्मी ने शादी में किया कट्टे से फायर:पास खड़ी दूल्हे की 10 साल की बहन का चेहरा झुलसा; परिजन बोले नशे में था
Image