आधी रात मां भक्तों को दिखाई DSP ने रोशनी:अंधेरे में हाइवे किनारे लेटकर जा रहे थे भक्त, टॉर्च देकर हादसे से बचाया

 ग्वालियर

ग्वालियर सातऊ की सात पहाड़ी के जंगल में विराजमान मां शीतला पर परम्परा है कि यहां भक्त पिंड भरते (लेटकर) कई किलोमीटर दूर से आते है। अक्सर मन्नत पूरी होने पर भक्त मां के दरबार में इस तरह पहुंचते हैं। आधी रात हाइवे पर घने अंधेरे के बीच सैकड़ों लोग इस तरह जा रहे थे। जब SDOP घाटीगांव संतोष पटेल वहां से गुजरे तो अचानक उनकी गाड़ी के सामने अंधेरे में माता भक्त लेटकर जाते हुए दिखे। उन्हें लगा कि यह तो कभी भी हाइवे पर हादसे का शिकार हो सकते हैं। फिर क्या था SDOP पटेल ने पुलिस कर्मियों को भेजकर टॉर्च मंगाई और इन माता भक्तों को दी। जिसके बाद उनकी भक्ति में रोशनी आई। इसके बाद हाइवे पर भक्त पुलिस की दी हुई टॉर्च से रोशनी में पिंड भरते हुए माता के दरबार तक पहुंचे।

ग्वालियर पुलिस में घाटीगांव सर्कल के SDOP संतोष पटेल सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते है। इसके साथ ही वह हमेशा से अपनी सोशल पुलिसिंग के लिए चर्चित रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। बात गुजरी रात की है। शीतला माता मंदिर से जुड़े हाइवे पर रात के 2 बजे सड़क का किनारा पकड़कर भक्त पिंड भरते हुए शीतला माता मंदिर की ओर चले जा रहे थे। हाइवे पर घना अंधेरा था। सड़क किनारे दोनों ओर घना जंगल था। सड़क पर लेटकर जाते हुए यह भक्त कभी भी हाइवे से गुजर रहे भारी वाहनों की चपेट में आ सकते थे। जब गश्त पर निकले SDOP संतोष पटेल हाइवे से निकले तो उनकी नजर इन माता भक्तों पर पड़ी। इस पर उन्हें लगा कि यह कभी भी एक्सीडेंट के शिकार हो सकते हैं। साथ ही यह उनका पुलिस एरिया भी था इसलिए भी उनका फर्ज बनता था कि वह इनको सुरक्षित करने के लिए कोई कदम उठाएं। तत्काल उन्होंने बाजार से टॉर्च मंगाकर इन माता भक्तों को वितरित कर उन्हें समझाया कि जब भी वह हाइवे की जमीन पर लेटे तो उनके साथ चल रहे लोग इस टॉर्च को जलाएं जिससे कोई हादसा न हीं हो। साथ ही सामने से आ रहे वाहन जैसे ट्रक या अन्य वाहन पर भी टॉर्च का रिफलेक्शन करें।

पिंड भरकर माता के दर्शन करने जाने वालों को डीएसपी संतोष पटेल ने समझाया कि पिंड भरने से जितना धार्मिक लाभ है उससे कई गुना शारीरिक लाभ मिलता है, जिससे मजबूती आती है और बिमारियां कम पकड़ती हैं। युवाओं को हेलमेट लगाने की लगन और माता पिता को देवी भक्ति के समपर्ण की तरह पढ़ाने लिखाने की समझाइश दी। नव दुर्गा में नारी शक्ति के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए।

ग्वालियर व उसके आसपास के शहरों से शीतला माता मंदिर काफी संख्या में लोग इस तरह ही दर्शन करते आते हैं। हर साल माता के भक्त या सावन में कामर लेकर आने वाले भक्त हाइवे किनारे हादसों के शिकार होते हैं। इसी कारण डीएसपी ने जब भक्तांे को इस तरह जाते देखा तो उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए।

Popular posts
पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत:ग्वालियर में गोलियां चलाते हुए भागे बदमाश; एक की हालत गंभीर
Image
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
उटीला थाना पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार:फर्जी गोलीकांड के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ी
Image
भंवरपुरा थाना से वाहन चोर भागा, दो दिन बाद मिला:वाहन चोरी के शक में पकड़ाया था, दीवान की झपकी लगते ही भाग गया
Image
डेढ़ साल का बच्चा ई-रिक्शा के नीचे कुचला, मौत:चार्ज पर लगा था ई-रिक्शा; खेलते-खेलते बच्चा चढ़ गया, अचानक पलट गया टमटम
Image