ग्वालियर

यह लड़कियां 20 से 22 साल की लड़कियां है। जब इनका प्रोफाइल पता किया तो यह छात्राएं हैं और पढ़ने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन आर्थिक तंगी और गरीबी इनको जिस्मफरोशी के बाजार तक खींच लाई है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। जिससे इनकी डिटेल तक जाया जा सके।
पुलिस ने पड़ाव स्थित होटल में दबिश तो मारी पर उसके पीछे वहां से भागकर आई एक लड़की है। चार लड़कियों में एक मुरैना की नाबालिग है। उसके घर की हालत बेहद खराब है। लड़की की उम्र 15 साल है, लेकिन उसे एक नौकरी की जरुरत थी। जिस पर राजू नामक युवक और उसकी पत्नी रिया नाबालिग के पास पहुंचे। नाबालिग की मां की मौत कुछ समय पहले ही हुई थी। यहां इस दंपति ने लड़की और उसके पिता की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ले आई थी। ग्वालियर होटल में लाकर राजू ने उसे धमकार दुष्कर्म किया और जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया। किसी तरह यह लड़की पुलिस के पास पहुंची और पूरी खबर दी।जिसके बाद पुलिस ने यह रैकेट पकड़ा।
जब एक नाबालिग ने पड़ाव थाना पहुंचकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ाव थाना प्रभारी इला टण्डन ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और देह व्यापार में शामिल चार युवतियों व तीन युवक संतोष राठौर, पृथ्वी संखवार और सत्येन्द्र जाट को पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियों में एक पंजाब, एक नार्थ ईस्ट और एक ग्वालियर तथा एक मुरैना की है।
इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि नाबालिग लड़की की सूचना और शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व देह व्यापार के तहत मामला दर्ज कर लिया है।