श्री सांवरिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला की मौत, हंगामा:ग्वालियर में एक्सीडेंट में हुई थी घायल; परिजन ने डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

 ग्वालियर 

ग्वालियर के उपनगर मुरार माल रोड स्थित श्री सांवरिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। परिजन ने महिला की मौत के बाद डॉक्टर पर गलत जानकारी और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हॉस्पिटल पर हंगामा करने की खबर लगते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था। घटना शुक्रवार शाम 5:00 की है। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। यहां कोई डॉक्टर नहीं था सिर्फ नर्स के भरोसे अस्पताल चल रहा था। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने भी मामले की जानकारी लगने पर जांच कराने की बात कही है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में इसी तरह इलाज कर लोगों की जान से खिलवाड़ की जाती है।

बता दें कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी 47 वर्षीय महिला कृष्णा शर्मा पत्नी संजीव शर्मा गुरुवार दोपहर करीब 4:30 बजे गोहद से पति के साथ बाइक पर बैठकर घर वापस आ रही थी, तभी बाइक अनियंत्रित होने के चलते वह सिर के बल गिर पड़ीं और घायल हो गई थी। इसके बाद पति ने घायल अवस्था में कृष्णा को मुरार थाने के पास श्री सांवरिया मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था।

बाइक से गिरने के दौरान महिला को सिर और हाथ-पैर में मामूली चोट आई थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने महिला का सिर में लगी चोट का ऑपरेशन भी किया था। ऑपरेशन होने के बाद शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे तक महिला की हालत में सुधार हो गया था, इसलिए उसके परिजन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करने वाले थे। पर अचानक शुक्रवार शाम 5 बजे महिला की पल्स गिरने लगी तो इसकी जानकारी परिजन ने तत्काल अस्पताल के डॉक्टर को दी। डॉक्टर, नर्स वहां पहुंचे और महिला को सीपीआर देकर उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन 6:30 बजे करीब डॉक्टर आईसीयू से बाहर आए और बताया कि महिला की मौत हो गई है।

महिला की मौत का पता जैसे ही परिजनों को चला तो उन्होंने अस्पताल पर हंगामा करना शुरू कर दिया और डॉक्टरों पर महिला की मौत पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजन का यह भी कहना है कि हॉस्पिटल बिना गैर कानूनी तरीके से संचालित हो रहा था। इसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। घटना के बाद हमने रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टरों ने नहीं दिखाया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।

इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने हंगामा किया था। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया गया था। मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में ग्वालियर सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि श्री सांवरिया मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में जिस महिला की मौत हुई है। उन्हें इस केस के बारे में पूरी जानकारी मिली है। मामले की जांच कराएंगे।

Popular posts
ग्वालियर में बैटरी चुराते पकड़ाए बदमाश ने तान दी पिस्टल:लोगों ने बनाया बंधक, जमकर की पिटाई; कहा- गिरकर घायल हो गया।
Image
पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत:ग्वालियर में गोलियां चलाते हुए भागे बदमाश; एक की हालत गंभीर
Image
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
डेढ़ साल का बच्चा ई-रिक्शा के नीचे कुचला, मौत:चार्ज पर लगा था ई-रिक्शा; खेलते-खेलते बच्चा चढ़ गया, अचानक पलट गया टमटम
Image
युवक की मौत, 17 दिन पहले लगी थी गोली:सब्जी-फल खरीदने जा रहा था मृतक, झगड़े में चली गोली पेट में लगी थी
Image