ग्वालियर

साथ ही पुलिस ने युवक के भतीजे की शिकायत पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। अब युवक की मौत के बाद पुलिस ने जांच के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी है।
शहर के हजीरा सुभाष नगर निवासी विशाल महेश्वरी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसके चाचा अनिल माहेश्वर 30 मई की रात को 9 नंबर पुलिया के पास सब्जी व फल खरीदने के लिए गए थे। तभी वहां दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया और गोलीबारी होने लगी। एक तरफ से चली गोली सब्जी खरीद रहे अनिल माहेश्वरी के पेट में लगी थी।
अनिल को गोली लगने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जहां 17 दिन के इलाज के बाद घायल ने रविवार रात को दम तोड़ दिया है। मृतक के भतीजे विशाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है। जिसमें से एक गोली उनके चाचा अनिल माहेश्वरी के पेट में लगी। जिसके बाद चाचा को इलाज के लिए हजार बिस्तर अस्पताल में ले जाया गया था जहां 15 जून को उनकी मौत हो गई है।
इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने 30 मई को गोलीबारी की घटना के बाद अनिल माहेश्वरी की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर हजीरा निवासी सरल भदौरिया, युवराज भदौरिया, जिगर राठौर एवं मोहित शर्मा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा 3 जून को चारों को गिरफ्तार कर लिया था। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। अब उनपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।