ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा

 ग्वालियर 

ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के पड़ोस में रहने वाला युवक आधी रात को छात्रा के रूम में घुस आया था। उसने धमकाकर दुष्कर्म किया।

आरोपी जब भाग रहा था तो छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पीड़िता का ताऊ, पिता व अन्य परिजन वहां पहुंच गए। घर के दरवाजे पर आरोपी को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी को थाना ले गई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपी से बेरहमी से मारपीट करने पर छात्रा के परिजन पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र निवासी 15 साल की नाबालिग छात्रा ने शिकायत की है कि उसके घर के पड़ोस में ही कपिल रहता है। पड़ोसी होने के चलते उसका घर पर आना जाना है। गुरुवार रात उसकी मां, भाई मुरैना रिश्तेदारी में गए थे और घर पर वह और उसकी बुआ, पिता और ताऊ थे। पिता रात में खाना खाने के बाद मवेशियों के रखवाली के लिए चले गए थे। वह और उसकी बुआ कमरे में सो गई थी।

रात करीब दो बजे वह वॉशरूम जा रही थी, तभी उसे कपिल नजर आया जो उनकी दीवार फांदकर घर में घुस आया था। उसे अंदर देखते ही वह कुछ कहने वाली थी कि तभी कपिल ने उसका मुंह दबाया और उसे एकांत स्थान पर ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया। इसी बीच उसकी मुंह पर पकड़ ढीली हुई तो उसने शोर मचाया। छात्रा की आवाज सुनकर उसकी बुआ वहां पर पहुंची तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर जाने लगा। तभी बुआ ने भी शोर मचाया।

मामले की जानकारी मिलते ही नाबालिग के ताऊ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी किशोरी के दरवाजे के पास खड़ा दिखाई दिया। यह देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने आरोपी की बेरहमी से मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल आरोपी को हिरासत में लिया और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजौरिया ने बताया---पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के साथ भी मारपीट हुई है। जिस पर आरोपी की शिकायत पर मारपीट करने वालों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Popular posts
पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत:ग्वालियर में गोलियां चलाते हुए भागे बदमाश; एक की हालत गंभीर
Image
पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने शातिर बदमाश भीम जादौन निवासी चंदनपुरा ग्वालियर को एनएसए में बुक किया
Image
युवक की मौत, 17 दिन पहले लगी थी गोली:सब्जी-फल खरीदने जा रहा था मृतक, झगड़े में चली गोली पेट में लगी थी
Image
ग्वालियर में पुलिसकर्मी ने शादी में किया कट्टे से फायर:पास खड़ी दूल्हे की 10 साल की बहन का चेहरा झुलसा; परिजन बोले नशे में था
Image