ग्वालियर

घटना के बाद छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। घायल छात्रा ने परिजनों को सूचना दी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को लूट का केस दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई फुटेज नहीं मिला है। छात्रा के अनुसार, आरोपी की उम्र करीब 25 से 26 साल थी, लेकिन अचानक हुई वारदात के चलते वह उसका चेहरा नहीं देख पाई।
झांसी रोड थाना पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूट की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।