ग्वालियर

परिजन का आरोप है कि मारपीट में चोट लगने के बाद ही युवक की हालत बिगड़ी। जब तक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे देर हो चुकी थी। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज में युवक के साथ मारपीट होती दिख रही है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार शहर के थाटीपुर थाना स्थित नितिन नगर निवासी अनिल माहोर (40) ई-रिक्शा चलाता है। अनिल पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसके पीछे पत्नी प्रवेशी, बेटी सीमा (18), नेहा (17), नवीन (16) व बेटा पीयूष (13) हैं। अनिल की पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र यादव और उसके भाई योगेन्द्र उर्फ गोलू यादव से पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों के घर पास-पास में ही हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे जब अनिल गली में टहल रहा था, तभी नरेन्द्र यादव ने कचरे की बाल्टी फेंकी जो अनिल के पास आकर गिरी। इस पर अनिल और नरेन्द्र के बीच कहासुनी हो गई। अनिल गुस्से में डंडा लेकर आया और नरेन्द्र पर दो-तीन वार कर दिए। इसके बाद नरेन्द्र यादव का भाई योगेन्द्र यादव उर्फ गोलू व घर की महिलाएं निकल आई और अनिल को जमीन पर पटक कर बेरहमी से पीटा। किसी ने छाती पर पैर रखा, तो किसी ने गला दबाया। आसपास के लोगों ने उस समय तो उसे बचा लिया, लेकिन तभी से उसे घबराहट हो रही थी।
घटना के बाद से अनिल की हालत बिगड़ रही थी। उसकी सांस फूल रही थी। परिजन उसे घर ले गए। पहले लगा कि झगड़े में चोट लग गई है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता गया अनिल की हालत खराब होती चली गई। सुबह 11 बजे परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। पहले दो से तीन प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती ही नहीं किया। इसके बाद जब जिला अस्पताल मुरार ले गए तो वहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलने के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया।
अनिल की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने थाटीपुर थाने का घेराव कर दिया। बेटी नेहा का कहना था कि पुलिस सिर्फ मर्ग कायम कर रही है, जबकि पड़ोसी की मारपीट से घायल होकर पिता की मौत हुई है। मेरे पिता की नरेन्द्र यादव, गोलू यादव ने हत्या की है। जिसका हमारे पर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी है।
इस मामले में थाटीपुर थाना प्रभारी केके पाराशर का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। पर झगड़े से चार से पांच घंटे बाद एक युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत का क्या कारण पीएम रिपोर्ट में निकलकर आता है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।