ग्वालियर जौरासी मंदिर सपेरा बस्ती में बांटा राशन व स्वच्छता सामाग्री

ग्वालियर 

ग्वालियर श्री बैदिक फाउण्डेशन के द्वारा सतत रूप से समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। 
जिसमें लगातार हर महीने गरीब बस्तियों में जरूरत का सामान बांटा जाता है यह सामान उन लोगों को दिया जाता है जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है जिनको वास्तविक आवश्यकता है ऐसे समस्त परिवारों को राशन, कपड़ा आदि सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। 

इसी क्रम में श्री बैदिक फाउण्डेशन के द्वारा जौरासी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास स्थित सपेरा बस्ती में राशन सामग्री तथा स्वच्छता सामग्री जिसमें आटा, साबुन, तेल आदि का वितरण फाउण्डेशन की अध्यक्ष समाजसेवी डा.ॅनीरू त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया तथा इस कार्यक्रम के संयोजक योग शिक्षक मोंटू गोस्वामी रहे। राशन सामग्री वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी व लेखक कृष्णकान्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने आये कृष्णकान्त तिवारी ने बताया कि हमे अपने जीवन में ऐसे कार्य सदैव करते रहने चाहिए जिसके लिये हम सदैव आने वाले वक्त में गर्व महसूस करते रहें। मैं फाउण्डेशन को सिर्फ कार्य के लिये बधाई नहीं दे रहा हूॅ बल्कि उनकी समाजसेवा व गरीब परिवारों के लिये सकारात्मक सोच के लिये भी बधाई दे रहा हूॅ।

 मैं जहाॅ तक हो पायेगा फाउण्डेशन के साथ सदैव इस प्रकार के कार्यों के लिये उपस्थित रहूूॅगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष डाॅ. नीरू त्रिपाठी ने बताया कि यह सामाजिक मदद का कार्य अकेले नहीं हो सकता है इस कार्य को करने के लिये सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है इस कार्य के लिये बहुत से लोगों की लगातार मदद प्राप्त होती रहती है। यह सभी के सहयोग से ही संभंव हो पाता है। आपको बता दे कि श्री वैदिक फाउण्डेशन के द्वारा पूर्व में भी लगातार समाजहित के कार्य व गरीब कल्याण के कार्य किये जाते रहे हैं। कार्यक्र्रम के संयोजक व योग शिक्षक मोंटू गोस्वामी ने बताया कि श्री बैदिक फाउण्डेशन के द्वारा आगामी कार्यक्रमों जिनमंे कि जागरूकता अभियान, गरीब लड़कियों के विवाह व श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम प्रस्तावित है जिन पर इस महीने से कार्य किया जावेगा। इस कार्यक्रम के मौके पर अमित खेमरिया, योगेश बिहारी, सूरज गोस्वामी, हिमेश सबिता, विवेक श्रीवास आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

Popular posts
ग्वालियर में कचरा फेंकने पर मारपीट, एक की मौत:पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पीटा, झगड़े के चार घंटे बाद युवक ने दम तोड़ा
Image
टेंपो खड़ा करने पर विवाद, चौकीदार को बेरहमी से पीटा:बचाने आए स्टैंड ठेकेदार पर चलाई गोलियां; ग्वालियर में चार आरोपी गिरफ्तार
Image
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देखते ही लगाई दौड़, गिरकर टूटी पैर की हड्‌डी
Image
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image