11 दिन में महिलाओं के साथ लूट की दूसरी घटना:महाराजपुरा में वीआईपी मूवमेंट और हाई अलर्ट के बीच बाइक सवारों ने सिपाही की भाभी का मंगलसूत्र लूटा

 ग्वालियर 

महाराजपुरा क्षेत्र के पिंटो पार्क में रविवार को वीआईपी जमावड़े के दौरान ही एयरपोर्ट रूट पर ही बाइक सवारों ने महिला पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र व चेन लूट ली। महिला, एसएएफ आरक्षक की भाभी है। वह कवि नगर स्थित शादी समारोह में शामिल होने के बाद पैदल जा रही थी।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पिंटो पार्क स्थित टंकी के पास बीती रात लगभग 10 बजे कामेश गुर्जर पत्नी सतेंद्र सिंह पर बाइक सवार दो युवकों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र व आधी चेन लूट ली। कामेश कवि नगर में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद पैदल अकेली घर लौट रही थी। तभी बाइक सवारों ने झपट्टा मार दिया। बदमाशों के झपट्टे पर कामेश अपनी चेन पकड़कर बाइक सवार बदमाशों के साथ घिसट गई। इस प्रयास में आधी चेन महिला के हाथ में रह गई, लेकिन आधी चेन व मंगलसूत्र बदमाश ले गए।

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरों में पड़ताल की। पुलिस की पड़ताल में बाइक पर सवार दो युवक के फुटेज पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में मिले हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों के रूट की पड़ताल कर रही है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 अप्रैल को सुबह दूध लेने घर से निकली वंदना भदौरिया की चेन लूट ली थी। वंदना भी पैदल घर से निकली थी। बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही बदमाशों को मौका मिला उन्होंने झपट्टा मारकर चेन लूट ली थी। यह लुटेरा अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। कमाल की बात है यह लुटेरा पैदल था। इससे पहले सिरोल में महिला की चेन लूटने वाले बाइक सवार भी पुलिस के हाथ नहीं आए है।