ग्वालियर

हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने ही पिछोर पुलिस को सूचना दी और बताया था कि उसके पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में 1 मई गुरुवार शाम 7:30 बजे की है।
पुलिस ने बुधवार देर रात बेटे पर पिता की हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजने की तैयारी कर रही है।
ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव निवासी प्रानसिंह उर्फ बंटी बघेल(45) पेशे से किसान था। 14 दिन पहले 1 मई शाम 7:30 बजे उसके 15 वर्षीय नाबालिग बेटे लव बघेल ने पुलिस को फोन कर पिता के आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल जब मौके पर पहुंचा था तो किसान अपने कमरे में मृत पड़ा था। उसके शव के पास ही उसकी लाइसेंस बंदूक पड़ी मिली। पुलिस पूछताछ में मृतक के नाबालिग बेटे ने बताया था कि वह जब घर पहुंचा तो पिता कमरे में मृत अवस्था में खून से लतपथ पड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमॉर्टम करवा जांच शुरू की थी।
पुलिस ने जांच के दौरान किसान के पड़ोसियों और उसके परिजनों से पूछताछ की तो नाबालिग के दिए गए बयानों पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने नाबालिग से दोबारा पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और बताया कि उसका पिता आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने उसे बेरहमी से पीटा था। जिससे नाराज होकर उसने पिता की गोली मार का हत्या कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया--पिता की गोली मारकर हत्या के मामले की जांच के बाद नाबालिग बेटे पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।