टेंपो खड़ा करने पर विवाद, चौकीदार को बेरहमी से पीटा:बचाने आए स्टैंड ठेकेदार पर चलाई गोलियां; ग्वालियर में चार आरोपी गिरफ्तार

 ग्वालियर 

ग्वालियर में ऑटो-टेंपो स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने काे लेकर हुए विवाद में चार बदमाशों ने स्टैंड के चौकीदार पर हमला कर दिया। पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। चौकीदार को बचाने आए स्टैंड ठेकेदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल से उस पर गोलियां चलाई।

ठेकेदार पहले से अलर्ट था इसलिए नीचे झुक गया और बच गया। इसके बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। घटना एक दिन पहले इंटक मैदान हजीरा की है। पुलिस ने घायल चौकीदार को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुटियाना मोहल्ला गोसपुरा नंबर एक निवासी बृजेश राजपूत पुत्र रमेश राजपूत ठेकेदार है और उनका इंटक मैदान में ऑटो-विक्रम का टेम्पो स्टैण्ड है। जहां पर अभिषेक झा चौकीदारी का काम करता है। यहां पर मंगलवार को उसका विवाद अमन खटीक, पीयूष खटीक, अभिषेक कुशवाह और वंश खटीक से टेम्पो खड़ा करने को लेकर हुआ था। उस समय तो वह चले गए थे, लेकिन रात करीब ढाई बजे अभिषेक चौकीदारी कर रहा था कि तभी बाइकों से अमन, अभिषेक, पीयूष और वंश वहां पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो डंडों और सरिया से उसकी बेरहमी से मारपीट करने लगे।

चौकीदार की मारपीट होते देखकर उसे बचाने जब बृजेश पहुंचा तो आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और बृजेश को जान से मारने के लिए पिस्टल से फायरिंग कर दी। वह तो पिस्टल निकालते देखकर बृजेश अलर्ट हो गया था और जैसे ही उन्होंने गोली चलाई वह जमीन पर लेट गया, जिससे गोली उसके ऊपर से निकल गई। अगर वह झुकता नहीं तो गोली उसके आर-पार निकल जाती। वारदात के बाद आरोपी उसे धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चौकीदार को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

टीआई हजीरा शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी एसआई संजेश सिंह भदैरिया, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता तथा पुलिस जवानों को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि तभी पता चला कि आरोपी संजय नगर पुल के नीचे देखे गए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस टीम संजय नगर पुल के नीचे पहुंची और आरोपी अभिषेक व वंश को पकड़कर उनसे वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Popular posts
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image
साइबर ठगी का पैसा ग्वालियर के बैंक में ट्रांसफर:मैनेजर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार; पंजाब की महिला से हुई थी ठगी
Image
ग्वालियर में कचरा फेंकने पर मारपीट, एक की मौत:पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पीटा, झगड़े के चार घंटे बाद युवक ने दम तोड़ा
Image
ग्वालियर जौरासी मंदिर सपेरा बस्ती में बांटा राशन व स्वच्छता सामाग्री
Image