ग्वालियर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा भाई से झगड़े के बाद घर से चली गई। घटना मंगलवार रात 7:45 बजे गंगा विहार कॉलोनी की है। परिवार ने छात्रा की तलाश की। रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की। कहीं पता न चलने पर परिजन थाने पहुंचे। पिता देवेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की। घर से एक किलोमीटर के दायरे में लगे दो दर्जन से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की गई। एक दुकान के CCTV फुटेज में छात्रा अकेली जाती हुई दिखाई दी। महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर छात्रा की तलाश जारी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही छात्रा को ढूंढ लिया जाएगा।