क्लर्क ने ट्रैवल्स एजेंसी को लगाया 30 लाख का चूना:बिना बताए नौकरी से गायब, बैलेंस शीट से हुआ धोखाधड़ी का खुलासा

ग्वालियर 

ग्वालियर में एक ट्रैवल्स एजेंसी के क्लर्क ने एजेंसी को 30 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। क्लर्क ने एजेंसी की ओर से ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए टूर एंड ट्रैवल्स पैकेज के पैसे तो ले लिए, लेकिन कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं कराए। वहीं, मार्च में वह बिना कोई सूचना दिए नौकरी से गायब हो गया।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह 'राजपूत कम्युनिकेशन' के नाम से ऑनलाइन शॉप और टूर एंड ट्रैवल्स चलाते हैं। वे लोगों को बाहर भेजने के अलावा होटल और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराते हैं। पिछले एक साल से उनके यहां हर्ष गंगवानी क्लर्क के रूप में काम कर रहा था। मार्च में वह अचानक गायब हो गया।

हर्ष की वापसी न होने पर धर्मेंद्र ने हिसाब-किताब मिलाया, तो करीब साढ़े सत्रह लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उससे संपर्क नहीं हो पाया।

वहीं, मार्च के अंत में जब बैलेंस शीट बनी, तो खुलासा हुआ कि क्लर्क ने 30 लाख रुपए की हेराफेरी की है। इसके बाद एजेंसी संचालक ने जब क्लर्क के घर जाकर पता किया, तो वह वहां से भी गायब मिला। इसके बाद मामले की जानकारी बहोड़ापुर थाने में दी गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा जब एजेंसी के कुछ रेगुलर कस्टमर धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे और बताया कि हर्ष ने टूर एंड ट्रैवल्स की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के नाम पर उनसे पैसे लिए थे। लगभग 15 कस्टमर से उसने इसी तरह पैसे ऐंठे थे। जब काफी दिन हो गए और बुकिंग नहीं हुई तो वे सभी पैसे वापस मांगने आए।

पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी हर्ष गंगवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों की भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक के कर्मचारी ने लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।