ग्वालियर

इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका पर मामला दर्ज किया था। उसी समय से वह फरार थी। अब गोला का मंदिर पुलिस ने आरोपी सिमरन कौर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी अपनी पहचान बदलकर रह रही थी।
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में फरार महिला आरोपी दिल्ली में रह रही है। इसका पता चलते ही एसआई सोनम रघुवंशी को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए आरक्षक धर्मेंद्र, विक्रम, मोहित और चंद्रशेखर के साथ दिल्ली रवाना किया गया था। दो दिन तक पुलिस टीम उसे तलाश करती रही। तीसरे दिन पता चला कि जिसे वह ढूंढ रहे हैं, वह नाम बदलकर रह रही है। इसका पता चलते ही पुलिस ने नए नाम से उसकी तलाश की तो वह किराए के मकान में मिल गई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर ग्वालियर रवाना हुई है। पकड़ी गई महिला आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
किलागेट स्थित हलवाट खाना निवासी 24 वर्षीय यश गौतम पुत्र मुकेश गौतम ने 23 फरवरी 2025 की सुबह ट्रेन से कटकर सुसाइड किया था। गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की तो पता चला कि वह कुछ माह से सिमरन कौर निवासी किलागेट के साथ किराए से कमरा लेकर लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। साथ ही पता चला कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जिससे परेशान होकर उसने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया था।
पुलिस को पता चला है कि ग्वालियर से फरार होने के बाद आरोपी पहले यूपी के नोएडा में रह रही थी। उसके बाद एक माह पहले ही दिल्ली पहुंची है। इससे पहले पुलिस ने यूपी में दबिश दी थी तो वह वहां से अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर दिल्ली फरार हो गई थी। अब जाकर पुलिस को आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली है।