ग्वालियर

पुलिस को कार की तलाशी में आठ किलो से ज्यादा गांजा मिला है, जो तस्करों ने पान मसाला के बैग में छुपाकर रखा था। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को हिरासत में लेकर कार व गांजा जब्त कर लिया है। बरामद कार व गांजे की कीमत करीब 9.5 लाख रुपए बताई गई है।
सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बंगोली ने बताया कि आज रात फूटी कॉलोनी पर पुलिस एसआई उपेन्द्र सिंह धाकड़, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, असीम कृष्ण, नरेश, मेघसिंह आरक्षक महेश, बलराम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक अपनी गाड़ी भगा ले गया।
जिसका पुलिसकर्मियों ने पीछा किया, तो कार सवार गलियों में जा घुसा, पुलिस भी उसके पीछे लगी रही और कुछ देर की मशक्कत के बाद कार पकड़ ली। पुलिस ने कार की तलाशी ली है। कार में एक पान मसाला का बैग छिपा हुआ था। जिसे चेक किया तो उसमें आठ किलो 100 ग्राम गांजा भरा हुआ था। गांजा बरामद होते ही पुलिस ने कार व दोनों युवकों को थाने पहुंचा दिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सुनील पुत्र जयप्रकाश शर्मा (32) निवासी बल्ला का डेरा डबरा और रंजीत पुत्र देवेंद्र सिंह जाट (39) निवासी जोरा भितरवार बताया। बरामद गांजा और कार की कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अब पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में जुट गई है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह गांजे की खेप कहां से लेकर आते हैं और कहां पर खपाते हैं।
सिरोल पुलिस ने दो गांजा तस्करों के खिलाफ दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले सिरोल कॉलोनी में एक तस्कर भूपेन्द्र जाटव गांजा बेचते पकड़ा था। जिससे पौने तीन किलो गांजे के साथ ही 4 लाख 19 हजार रुपए बरामद हुए थे। पुलिस ने नकदी और गांजा बरामद कर तस्कर को हिरासत में ले लिया है। इसमें खास बात यह थी कि अभी तक पुलिस गांजा तो पकड़ती थी, लेकिन नकदी नहीं मिलती थी, लेकिन इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजे के साथ ही नकदी भी बरामद की है।
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि--एक कार में दो तस्करों को पकड़ है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने आठ किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। अब तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि वह गांजे की खेप कहां से लेकर आते हैं।