ग्वालियर

छात्रा की आरोपी से एक साल पहले दोस्ती हुई थी। जब दोस्ती अच्छी हो गई तो दोस्त का व्यवहार बदल गया। वह उससे प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगा। जिस पर छात्रा ने चार महीने पहले उससे बातचीत बंद कर दी। फिर भी वह आए दिन उसकी गली के चक्कर काटने लगा।
छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर कॉलोनी बाइपास निवासी 15 वर्षीय दसवीं की छात्रा ने अपने परिजन के साथ थाना पहुंचकर शिकायत की है कि एक साल पहले उसकी दोस्ती गुढ़ा-गुढ़ी का नाका निवासी रोहित पुत्र संजय कुशवाह से एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद रोहित ने दोस्ती का प्रस्ताव दिया, जिसे छात्रा ने स्वीकार कर लिया।
दोस्ती होने के बाद रोहित के बातचीत करने का तरीका बदला तो छात्रा ने चार माह पहले उससे दोस्ती तोड़ दी। इसके बाद से रोहित उसके घर के बाहर चक्कर लगाने लगा। पांच दिन पहले रोहित ने किसी तरह छात्रा को मैसेज भिजवाया कि वह उसे कभी परेशान नहीं करेगा, लेकिन वह एक बार उससे मिल ले।
एक मई की शाम को रोहित कुशवाह उसकी गली में आया और बहाने से बुलाया। जब वह बाहर उसके पास आई तो उसने बातचीत करने को कहा जब वह तैयार हुई तो उसने बाइक पर बैठने को कहा, लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया। जिस पर रोहित उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया। छात्रा को लेकर वह शीतला माता मंदिर के पास उन्नति ढाबा पर पहुंचा। यहां एक कमरे में उसे ले जाकर हत्या करने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया। वारदात के बाद अगले दिन आरोपी उसे उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
बदनामी और धमकी के कारण छात्रा तीन दिन चुप रही। अब छात्रा ने परिजन को मामले की जानकारी दी और थाने पहुंची। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।