ग्वालियर में छह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग..VIDEO:सिगरेट के पैसे मांगने पर दागी 15 गोलियां; पीसीसी चीफ बोले- ये सबसे असफल गृहमंत्री

 ग्वालियर 

ग्वालियर में 10 रुपए की सिगरेट के लिए रुपए मांगने पर छह बदमाशों ने अवैध हथियारों से 15 गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं किराना दुकान के बाहर जमकर मारपीट की और उत्पात मचाया। मामला गुरुवार देर रात महाराजपुरा थाना स्थित शनिचरा रोड का है।

जानकारी के मुताबिक, हमलावर के पहले ही 250 रुपए उधार थे। जब सिगरेट के दस रुपए मांगे तो इस पर वह नाराज हो गया। कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचा और गोलियां चलाना शुरू कर दी। इलाके में गोलीबारी से दहशत का माहौल है। पूरी घटना दुकान के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

महाराजपुरा पुलिस ने मामले में शनिवार को तीन नामजद और अज्ञात 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पूरा विवाद छोटू भदौरिया का था, इसके बाद उसने अपने साथी आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अन्य अज्ञात युवकों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

ग्वालियर के शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट में सुरजीत मावई की किराना दुकान है। शुक्रवार रात छोटू भदौरिया अपने पांच से छह साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचा था। छोटू भदौरिया ने किराना दुकान पर सिगरेट मांगी। इसपर किराना दुकान मालिक ने उससे उ‌धारी के 250 रुपए देने को कहा। छोटू ने कहा बाद में दूंगा इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के 10 रुपए देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद में विवाद हुआ। उसके बाद छोटू वहां से चला गया।

शुक्रवार रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों में से 4-5 युवकों पर के पास हथियार थे। सभी ने गोलीबारी की। हमलावरों की गोली गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखी फ्रीज व पास में फौजी ढाबा की दुकान भी दीवार में लगी।

हमला करने के बाद बदमाश किराना स्टोर संचालक व अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था। ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है। ये वही मध्यप्रदेश है जहां सबसे असफल गृहमंत्री (मोहन यादव) न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न पद छोड़ पा रहे हैं।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया, "हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठन की गई हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को हिरासत में लिया जाएगा।" पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि छोटू भदौरिया का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

Popular posts
ग्वालियर में कचरा फेंकने पर मारपीट, एक की मौत:पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पीटा, झगड़े के चार घंटे बाद युवक ने दम तोड़ा
Image
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
टेंपो खड़ा करने पर विवाद, चौकीदार को बेरहमी से पीटा:बचाने आए स्टैंड ठेकेदार पर चलाई गोलियां; ग्वालियर में चार आरोपी गिरफ्तार
Image
साइबर ठगी का पैसा ग्वालियर के बैंक में ट्रांसफर:मैनेजर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार; पंजाब की महिला से हुई थी ठगी
Image
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image