ग्वालियर

हजीरा थाना में पदस्थ सैनिक (पुलिस जवान) सरदार सिंह कार्यक्रम में पहुंचा और कट्टा लेकर फायर कर दिया। फायरिंग के समय पास ही खड़ी बच्ची डोली सिकरवार के चेहरे पर गन पाउडर आ गया, जिससे वह झुलस गई। परिजन का आरोप है कि बच्ची को छर्रे लगे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में छर्रे की पुष्टि नहीं हुई है।
डोली सिकरवार, जो पांचवीं कक्षा में पढ़ती है, अपने भाई की शादी की तैयारियों में शामिल थी। मंगलवार रात शादी का एक कार्यक्रम मल्टी परिसर में चल रहा था। डोली अपने हमउम्र बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी हजीरा थाने का जवान सरदार सिंह वहां पहुंचा।
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि वह नशे की हालत में था और कट्टा लेकर आया था। उसी दौरान उसने फायर किया, जिससे अचानक डोली जोर से चिल्लाई। जब परिजन और अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि उसका चेहरा झुलस चुका था। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
डोली की मां रेखा सिकरवार ने आरोप लगाया कि सरदार सिंह ने गोली चलाई, जिससे उसके चेहरे पर छर्रे लगे हैं। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता वह शादी में क्यों आया, हमारा उससे कोई संबंध नहीं है। बेटी के चेहरे पर छर्रे लगे और वह बुरी तरह झुलस गई।"

परिजनों का कहना है कि पुलिस अपने जवान को बचाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने मांग की है कि नशे में फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस जांच की बात कह रही है।