ग्वालियर में बारिश से मकान की दीवार गिरी:45 वर्षीय व्यक्ति मलबे में दबा, स्थानीय लोगों ने बचाया

 ग्वालियर 

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र की फूटी कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में 45 वर्षीय केशव जाटव मलबे में दब गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई।

घटना रात करीब 2 बजे की है। केशव अपने भतीजे रोहित के साथ घर के अगले कमरे में सो रहे थे। पीछे वाले कमरे में उनके भाई रामनरेश, भाभी कल्पना और भतीजा मोहित थे। अचानक तेज आवाज के साथ दीवार गिर गई। केशव ने रोहित को बचा लिया, लेकिन खुद मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पैर में चोट के उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश से कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। चौराहों पर पानी भर रहा है। पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थिति बन रही है। 13 जून को भी दो मंजिला मकान की दीवार गिरने से मकान मालिक सहित चार लोगों की मौत हुई थी। दीवार टीनशेड के नीचे बैठे लोगों पर गिरी थी।

दूसरी घटना 12 दिन बाद ऐतिहासिक राजा मानसिंह किले की तलहटी के नीचे घास मंडी इलाके में घटी थी। यहां स्थित सरकारी जमीन पर बन रहे मकान की दीवारें अचानक भरभरा कर ढह गईं। दीवारें ढहने से पास में ही बनी सड़क भी धसक गई, जिसके चलते वहां बने दो अन्य मकानों में भी दरारें आ गईं। मकानों की दीवार में दरार आने से वहां के लोगों ने दहशत के कारण अपने मकान खाली कर दिए थे।

Popular posts
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
युवक की मौत, 17 दिन पहले लगी थी गोली:सब्जी-फल खरीदने जा रहा था मृतक, झगड़े में चली गोली पेट में लगी थी
Image
पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने शातिर बदमाश भीम जादौन निवासी चंदनपुरा ग्वालियर को एनएसए में बुक किया
Image
पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत:ग्वालियर में गोलियां चलाते हुए भागे बदमाश; एक की हालत गंभीर
Image
ग्वालियर में पुलिसकर्मी ने शादी में किया कट्टे से फायर:पास खड़ी दूल्हे की 10 साल की बहन का चेहरा झुलसा; परिजन बोले नशे में था
Image