डबरा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सोसायटी भवन के बाहर खाद के कट्टे रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सोसायटी सेक्रेटरी देवेंद्र द्वारा लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं दी जा रही है।
किसानों का कहना है कि सेक्रेटरी सुबह 5:00 बजे खाद को ब्लैक में बेच रहा था। जब वीडियो बनाया गया तो वह मौके से भाग गया। कई किसानों ने दो महीने पहले ही पैसा सोसाइटी में जमा कर दिया है, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है।
कल भी भीतरवार क्षेत्र के मोहनगढ़ सोसायटी पर किसानों ने खाद न मिलने पर हंगामा किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था।
किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी फसलें खराब हो रही हैं। वे घंटों लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन की व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करेंगे।
इस मामले पर एसडीएम भीतरवार संजीव जैन ने कहा है कि वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।