ग्वालियर में छात्र ने किया सुसाइड, अस्पताल में दम तोड़ा:एक दिन पहले था बर्थडे; MPPSC की तैयारी कर रहा था, पुलिस जांच में जुटी

 ग्वालियर 

ग्वालियर में 23 वर्षीय छात्र ने सुसाइड कर लिया। जब छात्र की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने छात्र की मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाना बताया है। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में शुक्रवार रात घटी।

छात्र का एक दिन पहले जन्मदिन था और वह एमपी पीएससी की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पता लगा रही है कि छात्र को आखिर क्या परेशानी थी, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम रूम में रखवा दिया है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की पड़ताल कर रही है।

आनंद नगर ए ब्लॉक तिकोनिया पार्क निवासी गौरव पुत्र तानसिंह राजपूत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह एमपी पीएससी के साथ ही अन्य फोर्स में भाग्य आजमाना चाहता था। शाम को वह बाजार से घूमकर आया और कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर पता चला कि उसने जहर खाया है। उसे पॉइजन वार्ड में भर्ती किया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि--एक छात्र ने जहर खाकर जान दी है। उसने यह कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल सका है। जांच कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।