ग्वालियर

स्थानीय लोगों ने घेरकर टक्कर मारने वाली कार काे पकड़ लिया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। शहर के तिघरा ओढ़पुरा निवासी 50 वर्षीय परमाल पुत्र बल्लू राम जाटव एक निजी फर्म में नाैकरी करते थे। वह शनिवार रात को ड्यूटी से घर लौट रहे थे। बाइक में पेट्रोल कम था तो उन्होंने सोचा कि पुरानी छावनी स्थित गुप्तेश्वर पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल फिल कराने के बाद घर चला जाएगा। अभी वह पेट्रोल भरवाने के लिए पंप की तरफ आ रहे थे कि तभी पीछे से आ रही कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी और रौंदते हुए दूर तक घसीट ले गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार गंभीर घायल हो गया।