ग्वालियर

घायल बच्चे को जेएएच ले जाया गया था, जहां हाथ पर टांके लगाए गए हैं। बच्चे के पिता का कहना है कि जिस कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला किया है वह पागल है और वहीं घूमता रहता है। फिलहाल घटना के बाद से बच्चा दहशत में है।
ग्वालियर के भिंड रोड स्थित लक्ष्मणगढ़ निवासी लाखन सिंह का पांच वर्षीय बेटा कृष्णा कक्षा पहली का छात्र है। सोमवार सुबह रिमझिम बारिश हो रही है। कृष्णा अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी गली में घूमने वाला एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और कृष्णा पर झपट्टा मार दिया। मासूम कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके कंधे को अपने जबड़े में दबा लिया और घसीटकर दरवाजे से नीचे खींच लाया।
कुत्ते के हमला करते ही कृष्णा जोर से चीखा और रोने लगा। जब कुत्ता उसे घसीटकर ले जा रहा था तो स्थानीय लोग और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाया और परिजन की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसे डॉक्टरों ने उपचार दिया है।
घटना के बाद घायल बच्चे के पिता लाखन सिंह ने बेटे को काटने वाले कुत्ते को पागल बताया है। परिजन का कहना है कि यह गली का आवारा कुत्ता है और इसी तरह घूमता रहता है। पहले भी यह कई बच्चों पर हमला कर चुका है।