ग्वालियर

घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे में हमलावर और उनकी हरकतें कैद हो गईं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के बहोड़ापुर थाना स्थित पंचशील नगर निवासी मोहन प्रजापति एक प्राइवेट फर्म में कर्मचारी हैं। सोमवार शाम को उनका पंचशील नगर में ही रहने वाले देवू जाटव से किसी बात पर विवाद हो गया था। उस समय झगड़े की नौबत आ गई थी। लेकिन आसपास खड़े कुछ लोगों ने वहां मामला शांत करा दिया।
मोहन को लगा कि उसकी तरह देवू भी विवाद को भूल गया होगा, लेकिन देवू ने मन ही मन कुछ और करने की ठान ली थी। रात 10.30 बजे देवू जाटव अपने साथी अंकुश जाटव, कुल्लू व अन्य के साथ मोहन के घर के बाहर पहुंच गया। उसने पहले गालियां दीं और उसके बाद मोहन के घर को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। इसके बाद कुल्लू ने बीयर की बोतल मोहन के घर के बाहर खड़ी उसकी कार के कांच में दे मारा। जिससे कार का कांच टूट गया। घटना की शिकायत मोहन ने बहोड़ापुर थाना में की है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मोहन के घर के सामने लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें हमलावर और उनकी हरकत कैद हो गई। फुटेज में हमलावर नजर आ रहे हैं। वह पत्थर फेंकते और गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। मोहन का कहना है कि फायरिंग के बाद वह थाने में रिपोर्ट करने गए तो पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
मोहन ने बताया कि हमलावर अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इन हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट की थी। 3 महीने जेल भी रहकर आए हैं। इसके अलावा भोपाल में भी एक केस किया था। अब पुलिस मामले में पड़ताल कर रही