ग्वालियर

पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल, हजीरा पहुंचाया, जहां जांच में पता चला कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है। गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई।
गैंगस्टर परमाल तोमर का भतीजा प्रशांत तोमर अभी भी फरार है। घटना में शामिल दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
शुक्रवार, 16 मई की रात को ग्वालियर के उपनगर क्षेत्र में चौड़े के हनुमान मंदिर और बिरलानगर क्षेत्र में प्रशांत तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक पंकज यादव से रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर उन्होंने गोलीबारी कर दी। घटना में प्रशांत तोमर, राहुल किरार, हर्षित शर्मा, कृष्ण उर्फ मिलन उर्फ यतेन्द्र वर्मा, सौरभ कडेरे और दो अन्य शामिल थे।
इसके बाद आरोपी बिरलानगर स्थित अमित रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां संचालक नरेंद्र सिंह तोमर से शराब के लिए रंगदारी मांगी गई। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
अब तक पुलिस ने राहुल किरार, हर्षित शर्मा और कृष्ण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रशांत तोमर, सौरभ कडेरे और अन्य एक आरोपी अब भी फरार हैं।