रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देखते ही लगाई दौड़, गिरकर टूटी पैर की हड्‌डी

ग्वालियर 

ग्वालियर में दो दिन पहले रंगदारी नहीं देने पर गैंगस्टर के भतीजे प्रशांत तोमर और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग कर दी और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हमलावर पुरानी छावनी स्थित सेवन हिल्स के पास एक मकान में छुपे हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। सभी आरोपी भाग गए, लेकिन इस दौरान एक आरोपी गिर गया और घायल हो गया।

पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल, हजीरा पहुंचाया, जहां जांच में पता चला कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है। गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई।

गैंगस्टर परमाल तोमर का भतीजा प्रशांत तोमर अभी भी फरार है। घटना में शामिल दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

शुक्रवार, 16 मई की रात को ग्वालियर के उपनगर क्षेत्र में चौड़े के हनुमान मंदिर और बिरलानगर क्षेत्र में प्रशांत तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक पंकज यादव से रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर उन्होंने गोलीबारी कर दी। घटना में प्रशांत तोमर, राहुल किरार, हर्षित शर्मा, कृष्ण उर्फ मिलन उर्फ यतेन्द्र वर्मा, सौरभ कडेरे और दो अन्य शामिल थे।

इसके बाद आरोपी बिरलानगर स्थित अमित रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां संचालक नरेंद्र सिंह तोमर से शराब के लिए रंगदारी मांगी गई। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

अब तक पुलिस ने राहुल किरार, हर्षित शर्मा और कृष्ण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रशांत तोमर, सौरभ कडेरे और अन्य एक आरोपी अब भी फरार हैं।

हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरानी छावनी क्षेत्र में दबिश दी थी। इसी दौरान आरोपी राहुल किरार भागते समय दीवार फांदते हुए गिर गया, जिससे उसकी एड़ी की हड्डी टूट गई। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Popular posts
ग्वालियर में कचरा फेंकने पर मारपीट, एक की मौत:पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पीटा, झगड़े के चार घंटे बाद युवक ने दम तोड़ा
Image
टेंपो खड़ा करने पर विवाद, चौकीदार को बेरहमी से पीटा:बचाने आए स्टैंड ठेकेदार पर चलाई गोलियां; ग्वालियर में चार आरोपी गिरफ्तार
Image
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से रेप:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी; पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पीटा
Image
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image