ग्वालियर

उन्होंने रेप का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए की मांग की। इतना ही नहीं युवक से उसके 8 हजार रुपए, मोबाइल, फोन-पे का पिन नंबर व बाइक छीन ली।
घटना 15 अक्टूबर की रात 12.30 बजे बजे गोवर्धन कॉलोनी गोला का मंदिर की है। रुपयों के इंतजाम का कहकर युवक उनके चंगुल से निकला और अपने भाई को सारी बात बताई।
देर रात युवक अपने भाई के साथ गोला का मंदिर थाना पहुंचा। वहां पुलिस ने भाभी, उसकी सहेली समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। उनमें से 2 आरोपियों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना के रिठौरा कलां, गांव पिपरसेवा निवासी रविंद्र कुशवाह (23) बेलदारी का काम करता है। उसने गुरुवार रात को गोला का मंदिर थाना में पहुंचकर आपबीती सुनाई है। रविंद्र ने बताया कि ग्वालियर गोला का मंदिर काल्पी ब्रिज में रहने वाली ओमवती कुशवाह रिश्ते में उसकी भाभी लगती है।
काफी दिनों से भाभी रविंद्र को मिलने बुला रही थी। भाभी उससे कहती थी कि भितरवार में उसकी सहेली रूकमणि राजपूत है। वह उससे उसकी दोस्ती करवा देगी।
बुधवार को ओमवती ने रविंद्र को कॉल कर बताया कि रूकमणि आ रही है वह तुमसे मिलना चाहती है। भाभी के कहने पर वह दोपहर बाद 2.30 बजे वह भाभी के घर पहुंच गया।
कुछ देर बाद भाभी गईं और रूकमणि को लेकर घर आ गई। इसके बाद हम तीनों ने साथ में खाना खाया। भाभी ने रविंद्र से कहा कि इस कमरे में रहना सही नहीं है। तुम मेरी सहेली के भाई आदित्य के घर चलो, वहां कोई नहीं है।
इसी समय वहां भाभी (ओमवती), कौशल परमार, अंकित वर्मा, आदित्य भदौरिया आ गए। सभी युवक पर आरोप लगाने लगे कि उसने भाभी की सहेली के साथ गलत काम किया है। खुद रूकमणि ने भी यही आरोप लगाया।
इसके बाद रूम में घुस आए सभी लोगों ने रविंद्र के हाथ-पैर बांधकर उससे मारपीट की। उसकी जेब में रखे 8 हजार रुपए छीन लिए और मोबाइल छीनकर फोन-पे का पासकोड पूछ लिया और बाइक भी छीन ली।
अब महिला ने 10 लाख रुपए की मांग की। साथ ही धमकाया कि यदि 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देगी। जिसके बाद उसे जेल जाने से कोई नहीं बचा पाएगा।
रात भर बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़ित रविंद्र को गुरुवार सुबह 5 बजे छोड़ा और यह कहा कि शाम 5 बजे तक 10 लाख रुपए का इंतजाम कर ले, नहीं तो तेरे खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करा देंगे।
इसके बाद किसी तरह पीड़ित ने राहगीर से फोन लेकर अपने भाई को सूचना दी। भाई उसे लेने आया और घर ले गया। घर पहुंचकर रविंद्र ने आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़ित अपने भाई के साथ गुरुवार देर रात गोला का मंदिर थाना पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि सूचना ऐसी है कि रूकमणि, ओमवती और आदित्य भी पुलिस के हाथ आ गए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया--एक युवक को उसकी ही रिश्ते की भाभी ने अपनी सहेली से दोस्ती करवाने के बहाने बुलाया था। उसने ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग की है। उसे बंधक बनाकर रुपए और बाइक भी छीन ली। शिकायत पर गोला का मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।