ग्वालियर में मॉकड्रिल में आरक्षक घायल:बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने का चल रहा था अभ्यास, टियर गैस का गोला लगने से हुई घटना

 ग्वालियर 

ग्वालियर पुलिस लाइन में शनिवार एक मॉकड्रिल के दौरान एक आरक्षक घायल हो गया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। जहां एक पुलिसकर्मी द्वारा बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने के अभ्यास में टियर गैस का गोला सिर में लगने से आरक्षक संतोष भदौरिया घायल हो गया था, जिसके बाद घायल आरक्षक को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस अभ्यास में एसपी धर्मवीर सिंह, एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर, जयराज कुबेर, विदिता डागर सहित जिले भर के कई थाना प्रभारी और कर्मचारी शामिल हुए थे।

पुलिस के अनुसार, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अफवाहें फैल रही हैं, जिसके कारण संभावित तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने यह मॉकड्रिल दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कवायद की है।

पुलिस लाइन में बलवा मॉकड्रिल का अभ्यास चल रहा था, जो एक सामान्य अभ्यास है। पुलिस बीच-बीच में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभ्यास करती है,

एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि अभ्यास के दौरान आरक्षक संतोष भदौरिया बलवाइयां के ग्रुप में था। वह मिट्टी और कपड़े से बने पत्थर फेंक रहा था। तभी इनको रोकने के लिए टियर गैस के गोली चलाए गए थे। इसी दौरान एक नुकीली चीज आरक्षक के सिर में आकर लग गई थी।

उसके सिर में चोट आई थी। उसे निजी स्थल भर्ती कर दिया है। उसके सिर का सीटी स्कैन कराया गया है। डॉक्टर से बात हुई है कि कोई गंभीर चोट नहीं है। एक-दो टांके लगेंगे। वह जल्दी ठीक हो जाएगा।

Popular posts
CM डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे:मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
Image
ग्वालियर 30 दिन साथ रहे पति-पत्नी, अब बोले-नहीं चाहिए तलाक:ग्वालियर हाईकोर्ट ने 3 साल पहले अलग हो चुके दंपती को मिलाया
Image
467 किलो गांजा तस्करी: चार को 15 साल कैद, जुर्माना:ग्वालियर कोर्ट का फैसला, दो आरोपी सबूतों के अभाव में बरी किए
Image
ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी नाबालिग लुटेरों की गैंग:स्कूटर सवार दपंती से लूटा था पर्स; मोबाइल अनलॉक कर ऑनलाइन शॉपिंग की थी
Image