डबरा में 3 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी:पीछे के रास्ते से घर में घुसा चोर; पुलिस जांच में जुटी

डबरा 

भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बागबई स्थित संजय नगर बस्ती में मकान से लगभग 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी हो गई। चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना लालता उर्फ छोटू पुत्र पूरन सिंह जाटव के मकान में हुई।

घटना के समय छोटू अपनी पत्नी के पास भितरवार गए हुए थे, जबकि उनके माता-पिता पूरन सिंह और उनकी पत्नी गांव के मकान पर अकेले थे। चोर रात में पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और पूरन सिंह व उनकी पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह करीब 4 बजे जब पूरन सिंह जागे तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देखा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने तत्काल छोटू को फोन किया और पड़ोसियों को बुलाया।

दरवाजा खुलवाने के बाद जब वे बाहर निकले तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने चांदी की करधनी, पाजेब, सोने का एक हार और 5000 रुपए नगद चुरा लिए। सूचना मिलने पर डायल 100 और भितरवार थाने को सूचित किया गया।

सुबह थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस संबंध में छोटू ने बताया कि चोरी हुए हार को उन्होंने दो साल पहले 2 लाख 10 हजार रुपए में बनवाया था। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में घर की पीछे की दीवार गिर गई थी, चोर उसी रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे।

भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि बागबई गांव में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
ग्वालियर में मॉकड्रिल में आरक्षक घायल:बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने का चल रहा था अभ्यास, टियर गैस का गोला लगने से हुई घटना
Image
CM डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे:मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
Image
ग्वालियर 30 दिन साथ रहे पति-पत्नी, अब बोले-नहीं चाहिए तलाक:ग्वालियर हाईकोर्ट ने 3 साल पहले अलग हो चुके दंपती को मिलाया
Image
467 किलो गांजा तस्करी: चार को 15 साल कैद, जुर्माना:ग्वालियर कोर्ट का फैसला, दो आरोपी सबूतों के अभाव में बरी किए
Image
ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी नाबालिग लुटेरों की गैंग:स्कूटर सवार दपंती से लूटा था पर्स; मोबाइल अनलॉक कर ऑनलाइन शॉपिंग की थी
Image