डबरा

घटना के समय छोटू अपनी पत्नी के पास भितरवार गए हुए थे, जबकि उनके माता-पिता पूरन सिंह और उनकी पत्नी गांव के मकान पर अकेले थे। चोर रात में पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और पूरन सिंह व उनकी पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह करीब 4 बजे जब पूरन सिंह जागे तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देखा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने तत्काल छोटू को फोन किया और पड़ोसियों को बुलाया।
दरवाजा खुलवाने के बाद जब वे बाहर निकले तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने चांदी की करधनी, पाजेब, सोने का एक हार और 5000 रुपए नगद चुरा लिए। सूचना मिलने पर डायल 100 और भितरवार थाने को सूचित किया गया।
सुबह थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस संबंध में छोटू ने बताया कि चोरी हुए हार को उन्होंने दो साल पहले 2 लाख 10 हजार रुपए में बनवाया था। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में घर की पीछे की दीवार गिर गई थी, चोर उसी रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे।
भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि बागबई गांव में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।