ग्वालियर

बाड़ा के बाजारों में प्रतिबंधित बाजार के रास्तों में सड़क पर खड़े मिले 37 वाहनों के ई-चालान बनाए। मुरार में सड़क पर खड़े मिले 14 वाहनों पर ई-चालान बने। बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में भीड़ परिवार से बिछड़े 14 बच्चों व महिलाओं को पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे एनाउंसमेंट सिस्टम से एनाउंस कर परिवार से मिलवाया। खरीददारी करते गिरे मोबाइल फोन पुलिस ने उनके मालिकों तक पहुंचाए।
बाड़ा क्षेत्र में एएसपी अनु बेनीवाल, सीएसपी किरण अहिरवार, अजीत चौहान ने ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा व 500 के बल के साथ बाजार की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था संभाली। बाड़ा-सराफा बाजार में सवारी वाहनों की एंट्री दोपहर में भीड़ बढ़ने पर बंद कर दी गई और चार पहिया वाहन शाम को और दो पहिया वाहन रात से पहले बंद कर दिए गए।
थाना व ट्रैफिक प्रभारी बाजार भ्रमण कर स्वयं माइक से व्यवस्था वाहन हटवाते रहे। मुरार व हजीरा क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने निरीक्षण करते हुए इन पाइंट पर तैनात अफसरों को बाजार में प्रवेश न देने के निर्देश दिए। नाका चंद्रवदवनी, सिटी सेंटर व फूलबाग में भी ट्रैफिक प्रभारी केपी तोमर ने पैदल भ्रमण कर वाहन को बाजार में नहीं आने देने के निर्देश दिए।