पहली बार त्योहार पर महिला शक्ति ने संभाली व्यवस्था:रॉन्ग साइट 46 वाहनों के ई-चालान किए, बिछड़े 10 बच्चों को मिलाया

 ग्वालियर 

महाराज बाड़ा के आसपास के बाजारों में धनतेरस की व्यवस्था के लिए एसएसपी धर्मवीर सिंह की शुक्रवार को टीआई को लाइन अटैच किए जाने की कार्रवाई के बाद शनिवार को एएसपी अनु बेनीवाल ने व्यवस्था संभाली। मुरार के बाजार में एएसपी विदिता डागर पैदल भ्रमण कर बाजार में किसी भी वाहन को नहीं आने दिया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बाड़ा सहित आसपास के बाजारों की व्यवस्था की निरीक्षण कर बनाई गई व्यवस्था के कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

बाड़ा के बाजारों में प्रतिबंधित बाजार के रास्तों में सड़क पर खड़े मिले 37 वाहनों के ई-चालान बनाए। मुरार में सड़क पर खड़े मिले 14 वाहनों पर ई-चालान बने। बाड़ा क्षेत्र के बाजारों‌ में भीड़ परिवार से बिछड़े 14 बच्चों व महिलाओं को पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे एनाउंसमेंट सिस्टम से एनाउंस कर परिवार से मिलवाया। खरीददारी करते गिरे मोबाइल फोन पुलिस ने उनके मालिकों तक पहुंचाए।

बाड़ा क्षेत्र में एएसपी अनु बेनीवाल, सीएसपी किरण अहिरवार, अजीत चौहान ने ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा व 500 के बल के साथ बाजार की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था संभाली। बाड़ा-सराफा बाजार में सवारी वाहनों की एंट्री दोपहर में भीड़ बढ़ने पर बंद कर दी गई और चार पहिया वाहन शाम को और दो पहिया वाहन रात से पहले बंद कर दिए गए।

थाना व ट्रैफिक प्रभारी बाजार भ्रमण कर स्वयं माइक से व्यवस्था वाहन हटवाते रहे। मुरार व हजीरा क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने निरीक्षण करते हुए इन पाइंट पर तैनात अफसरों को बाजार में प्रवेश न देने के निर्देश दिए। नाका चंद्रवदवनी, सिटी सेंटर व फूलबाग में भी ट्रैफिक प्रभारी केपी तोमर ने पैदल भ्रमण कर वाहन को बाजार में नहीं आने देने के निर्देश दिए।

Popular posts
ग्वालियर में मॉकड्रिल में आरक्षक घायल:बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने का चल रहा था अभ्यास, टियर गैस का गोला लगने से हुई घटना
Image
CM डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे:मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
Image
ग्वालियर 30 दिन साथ रहे पति-पत्नी, अब बोले-नहीं चाहिए तलाक:ग्वालियर हाईकोर्ट ने 3 साल पहले अलग हो चुके दंपती को मिलाया
Image
467 किलो गांजा तस्करी: चार को 15 साल कैद, जुर्माना:ग्वालियर कोर्ट का फैसला, दो आरोपी सबूतों के अभाव में बरी किए
Image
ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी नाबालिग लुटेरों की गैंग:स्कूटर सवार दपंती से लूटा था पर्स; मोबाइल अनलॉक कर ऑनलाइन शॉपिंग की थी
Image