ग्वालियर

घटना शुक्रवार दोपहर धनेली गांव बिजौली की है। घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। दूसरा पक्ष भी थाना पहुंचा है। उनकी ओर से भी दो घायल हैं। पुलिस दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कर रही है।
ग्वालियर के बिजौली थाना पुलिस ने बताया कि धनेली गांव निवासी शैलेंद्र सिंह राणा व रघुवीर सिंह जाटव के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
शुक्रवार को शैलेंद्र का भाई धर्मेंद्र बाइक से भतीजी को कॉलेज छोड़कर लौट रहा था। अभी वह धनेली गांव में शिव मंदिर के पास रघुवीर के घर के सामने पहुंचा तो रघुवीर जाटव, नरेंद्र उर्फ सोनू जाटव, छोटू जाटव एवं गोलू जाटव ने धर्मेंद्र की बाइक रोककर गालियां देने लगे जब धर्मेन्द्र ने गालियां देने से मना किया, तो नरेंद्र उर्फ सोनू जाटव ने हाथ में लिए कुल्हाडी धर्मेंद्र के सिर में मारी जिससे धर्मेंद्र घायल हो गया।
इसी बीच अन्य आरोपियों ने सड़क पर पटककर मारपीट की और जब शैलेन्द्र वहां पर पहुंचा तो छोटू जाटव अपनी छत पर चढ़ गया। छत से उसने कट्टे से फायर किया पत्थराव कर दिया।
मामले का पता चलते ही शैलेन्द्र के पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और विवाद हो गया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दूसरे पक्ष से भी रघुवीर जाटव ने शैलेन्द्र व उसके भाई धर्मेन्द्र समेत अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें रघुवीर व उसका साथी घायल बताया गया है।
पुलिस ने रघुवीर की शिकायत को भी जांच में लेकर क्रॉस मामला दर्ज की तैयारी कर ली है। पुलिस ने शैलेन्द्र राणा की शिकायत पर रघुवीर, नरेन्द्र उर्फ सोनू जाटव, छोटू, गोलू व दो अन्य पर मामला दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रघुवीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है।