ग्वालियर
ग्वालियर में एक आरक्षक की पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति पर मारपीट करने और गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी सूचना परिजनों पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच के बाद मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर निवासी उत्सव शर्मा (25) की करीब सवा दो साल पहले मुरैना सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षक अरूण शर्मा से शादी हुई। उसका छह महीने का एक बच्चा भी है। बीती 16 जनवरी को पति अरूण उसकी विदा कराकर मुरैना ले गया था। उसी रात मारपीट कर गला दबाया। हालत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले का पता चलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद सोमवार को इस मामले में मर्ग कायम कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि विवाहिता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। परिजनों ने पति पर गला घोंट कर मारने का आरोप लगाया है। परिजन की शिकायत पर मृतका का पैनल पोस्टमॉर्टम कराकर जीरो पर केस दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
