ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नाबालिग निकला हत्या का आरोपी:शौच के लिए बैठे किशोर को सिर में मारी कुल्हाड़ी, बोला- किकेट में पिटाई का लिया बदला

ग्वालियर 

ग्वालियर पुलिस ने 48 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। रविवार को हुई 17 वर्षीय किशोर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद और मारपीट कारण है। हत्या आरोपी भी एक नाबालिग निकला है, जो मारपीट का बदला लेने के लिए लगातार किशोर का पीछा कर रहा था। जैसे ही किशोर शौच के लिए बैठा था आरोपी ने पीछे से सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

एक के बाद एक तीन बार हमला किया और वहां से भाग गया। पुलिस को हत्या आरोपी का एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें वह झाड़ियों की तरफ कुल्हाड़ी लेकर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। कार्रवाई करने वाली टीम को एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने नकद इनाम दिया है।

सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि वारदात के बाद से ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगी थी। हत्या का मोटिव नहीं मिल रहा था, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राउंउ लेवल पर पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि एक 14 वर्षीय नाबालिग वारदात के बाद कुछ साथियों से कह रहा था कि उसने अपना काम कर दिया। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई और आस-पास के CCTV कैमरे खंगाले तो घटना स्थल की तरफ वह कुल्हाड़ी लेकर आता और जाता दिखा है। इसका पता चलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नाबालिग को निगरानी में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो नाबालिग ने हत्या की वारदात कुबूल करते हुए हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद करा दी है।

पूछताछ में पता चला है कि मृतक का नाबालिग से दो से तीन बार विवाद हो चुका है। क्रिकेट मैच में झगड़ा होने के बाद मृतक ने दो से तीन बार नाबालिग हत्या आरोपी से मारपीट की थी। जिस कारण वह मन में उसके लिए रंजिश पालकर बैठा था। घटना वाले दिन उसने मृतक को अकेला शौच के लिए जाते देखा तो पीछे से कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया और पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला हमला कर दिया।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय नितिन पुत्र संतोष जाटव को रविवार की दोपहर शौच के लिए जंगल में गया था। उसी समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या अज्ञात बदमाश ने की थी। जब वह दोपहर तक वह वापस नहीं आया। तो उसके परिजन ने तलाश की तो वह जंगल में घायल हालत में मिला था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद मृतक के परिजन ने एक पड़ोसी श्रीकांत पर आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले मृतक के चाचा से झगड़े में उसने धमकाया था। पर श्रीकांत से पूछताछ की तो वह घटना के समय किसी कार्यक्रम में था।

एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि---झांसी रोड थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कर लिया है। वारदात को अंजाम नाबालिग ने पूर्व की रंजिश का बदला लेने के लिए दिया था। पूरी टीम को शाबासी दी है।

Popular posts
ग्वालियर में युवक की धारदार हथियार से हत्या:रविवार सुबह से था लापता, झाड़ियों में पड़ा मिला शव, एक पर संदेह
Image
महिला की मौत में आरक्षक पति पर हत्या का आरोप:परिजन बोले- बेटी को गला घोंटकर मार डाला, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
Image
ग्वालियर में पत्नी पर कमेंट, पति ने मनचले को पीटा:फूलबाग चौराहे पर हुआ विवाद, सड़क पर लगा जाम; VIDEO वायरल
Image
शराब कारोबारी के मुनीम से लूट का आखिरी आरोपी पकड़ाया:6 बदमाश पहले पकड़े जा चुके हैं, आखिरी लुटेरा बानमोर मुरैना से गिरफ्तार
Image