ग्वालियर
ग्वालियर में एक नाबालिग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक सुबह शौच के लिए घर से निकला था और तभी से लापता था। रविवार शाम को उसका शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में खून से सना मिला है।घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ले में हुई। स्थानीय लोगों ने नाबालिग को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से इतनी तेजी से वार किया गया है कि सिर की खाल के साथ बाल तक कट गए हैं।
झांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ले में रहने वाला 17 साल का नितिन जाटव फ्लेक्स बनाने का काम करता है। रविवार सुबह 11 बजे अपने घर से शौच करने के लिए घर के पास जंगल में गया था। लेकिन उसके बाद वापस ही नहीं लौटा। उसके वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की तो शाम के समय वह खून से लथपथ जंगल में पड़ा मिला है।
जिसके सिर के पीछे से खून बह रहा था और उसका मोबाइल चप्पल उसके आसपास पड़े हुए थे। उसे इस हालत में देखकर नितिन के पिता संतोष जाटव ने सांस चलने पर तत्काल जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना का पता चलते ही पुलिस स्पॉट और अस्पताल में पहुंची घटना स्थल पर पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट कोक सिंह परिहार को भी मौके पर बुलाया और जांच की।
मृतक की मां ऊषा जाटव का कहना है कि कुछ दिन पहले नितिन के चाचा हिमांशु अर्गल का विवाद नाका चंद्रबदनी गली नंबर 3 में रहने वाले श्रीकांत झा से हुआ था। उस विवाद में नितिन ने बीच बचाव कर अपने चाचा को बचाया था। जिस पर श्रीकांत उससे रंजिश रखे हुआ था। आए दिन उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। वहीं पुलिस ने मृतक की मां के द्वारा बताए गए कुछ युवकों के नाम पर उन्हें राउंडअप किया है और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि---एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।