शराब कारोबारी के मुनीम से लूट का आखिरी आरोपी पकड़ाया:6 बदमाश पहले पकड़े जा चुके हैं, आखिरी लुटेरा बानमोर मुरैना से गिरफ्तार

ग्वालियर 

ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से 29.50 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार आखिरी आरोपी भी पकड़ लिया है। वह कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। अजय गुर्जर के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मुरैना बानमोर में अपने ठिकाने पर आया हुआ है।

जिस पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दबिश देकर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इस वारदात में छह आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे 28.50 लाख रुपए बरामद हो चुके थे।

शहर के बहोडापुर इलाके में कोटेश्वर मंदिर रोड पर 6 अगस्त को अपाचे सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण शिवहरे के मुनीम पर कट्‌टा अड़ाकर नकदी से भरा बैग लूट लिया था। बैग में 29.50 लाख रुपए रखे हुए थे। इस वारदात के बाद कुछ CCTV फुटेज आए थे। सीसीटीवी फुटेज की चेन बनाकर पुलिस ने मुरैना और ग्वालियर की गैंग को बर्स्ट कर लूट का खुलासा किया था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम पुत्र उमेश सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम करुआ हाल चंदन नगर, दीपक पुत्र भरत सिंह कुशवाहा, विजय उर्फ पला पुत्र रामनरेश सिंह गुर्जर, राहुल पुत्र सुरेंद्र गोरिया निवासी ग्राम लोहागढ़, ध्रुव सिंह पुत्र महावीर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम करुआ, विकास पुत्र राम बख्तियार गुर्जर निवासी ग्राम करुआ थाना नूराबाद जिला मुरैना को पूर्व में गिरफ्तार किया था।

जिनके कब्जे से 29 लाख 50 हजार की लूट की राशि में से 28 लाख 85500 और 16000 रुपए का एक मोबाइल जब्त किया गया था घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे तथा टोयोटा कंपनी की ग्लैंजा कर को जब्त किया जा चुका है।

शराब कारोबारी के मुनीम से लूट करने वाला आखिरी लुटेरा अजय गुर्जर पुत्र रामनरेश गुर्जर निवासी ग्राम करुआ काफी समय से फरार था। अब तो उसके पास रुपए भी नहीं बचे थे फरारी काटने के लिए।

यही कारण था कि शुक्रवार को वह बानमोर मुरैना अपने ठिकाने पर छिपकर रहने के लिए आया था। समय पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Popular posts
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नाबालिग निकला हत्या का आरोपी:शौच के लिए बैठे किशोर को सिर में मारी कुल्हाड़ी, बोला- किकेट में पिटाई का लिया बदला
Image
ग्वालियर में युवक की धारदार हथियार से हत्या:रविवार सुबह से था लापता, झाड़ियों में पड़ा मिला शव, एक पर संदेह
Image
महिला की मौत में आरक्षक पति पर हत्या का आरोप:परिजन बोले- बेटी को गला घोंटकर मार डाला, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
Image
ग्वालियर में पत्नी पर कमेंट, पति ने मनचले को पीटा:फूलबाग चौराहे पर हुआ विवाद, सड़क पर लगा जाम; VIDEO वायरल
Image