ग्वालियर
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर रविवार दोपहर एक कथित पति-पत्नी का एक अन्य मनचले युवक के बीच विवाद हो गया। यह विवाद पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद पति ने टिप्पणी करने वाले युवक की सड़क पर लात-घूसे और डंडे से मारपीट कर दी।ये दंपती पति-पत्नी फूलबाग चौराहे पर स्थित गांधी पार्क के बाहर खाना खा रहे थे। दोनों आपस में पति-पत्नी बताए गए हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उसी दौरान एक मनचले युवक ने महिला पर अश्लील टिप्पणी कर दी, जिससे पति भड़क गया।
टिप्पणी के बाद दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। बीच सड़क पर हुई इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। आसपास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हंगामे और मारपीट की यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर रविवार दोपहर करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच हुई। वही दंपती और मनचले युवक में हो रही मारपीट की घटना का यह वीडियो पुलिस अधिकारियों की पास भी पहुंचा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत करने थाने पर कोई भी नहीं आया है, अगर आता है तो उसकी शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।