ग्वालियर
बहोड़ापुर ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रविवार रात मामूली विवाद हिंसा में बदल गया। बीड़ी जलाने के लिए खरीदा गया गैस लाइटर खराब निकला तो उसे वापस करना बुजुर्ग ऑटो चालक को भारी पड़ गया। दुकान संचालक ने गाली-गलौज के बाद सिर पर कैंची से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी फरार है।पुरानी छावनी सिगोरा गांव निवासी 69 वर्षीय मामूर खान ऑटो चलाकर रोजी-रोटी कमाते हैं। रविवार रात वे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे, जहां पार्किंग नंबर छह चौराहा पर शाहरूख खान की दुकान से गैस लाइटर खरीदा। लाइटर काम नहीं करने पर मामूर ने उसे लौटाते हुए दूसरा देने की बात कही। आरोप है कि इतनी सी बात पर दुकानदार शाहरूख भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने दुकान पर रखी कैंची उठाई और मामूर के सिर में मार दी। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को बचाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। मामूर के बेटे शाहिद खान के अनुसार, दुकानदार शाहरूख उनसे दूर के रिश्ते में भतीजा लगता है। पिता ने सिर्फ खराब लाइटर बदलने की बात कही थी, जिस पर वह नाराज होकर हमला करने लगा।
टीआई बहोड़ापुर आलोक परिहार ने बताया---ऑटो चालक पर लाइटर वापस करने को लेकर हमला किया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।