ग्वालियर
मंगलवार को जनसुनवाई में एक महिला ने अपने 50 वर्षीय भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपू थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने शिकायत की है कि उसका भाई उसके साथ मारपीट और शारीरिक शोषण करता है। महिला ने पुलिस से आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।महिला ने जनसुनवाई में बताया कि उसके पिता का निधन लगभग 30 साल पहले हो गया था और मां को गुजरे 15 साल हो चुके हैं। उनका एक और भाई था, जिसका बीमारी के कारण कुछ साल पहले निधन हो गया। अब वह अपने 50 वर्षीय बड़े भाई के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि उसका भाई आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और शारीरिक शोषण भी करता है। उसने यह भी बताया कि भाई उसकी शादी नहीं करने देता और उसे अपने साथ रखने की बात कहता है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका भाई कुछ सालों से बाबा बनने का ढोंग कर रहा है, जिसकी आड़ में वह गांजा बेचने का काम करता है। जब महिला ने भाई को पुलिस के पास जाने की धमकी दी, तो आरोपी उसे रोकता है और कहता है कि पुलिस उसकी जेब में रहती है।
महिला अपने भाई की शिकायत करने पड़ोसियों के साथ जनसुनवाई में आई थी। उसके साथ आए पड़ोसियों ने भी पुष्टि की कि अक्सर महिला के घर से झगड़े की आवाजें आती रहती हैं।
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि---एक महिला ने अपने भाई पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले को जांच में ले लिया गया है और आरोपी भाई को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।