ग्वालियर
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात चोरों ने सूने पड़े दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। दोनों परिवार शादी समारोह में गए थे।चोरों ने स्टील के डिब्बे तक खंगालेबजरंग कॉलोनी, सुंदरलाल का पुरा निवासी मुकेश जाटव परिवार सहित 30 नवंबर को शादी में शामिल होने गए थे। रात में चोरों ने ताले तोड़कर घर में घुसकर कमरों और रसोई की तलाशी ली। किचन में रखे स्टील के डिब्बों में छुपाकर रखे सोने के गहने भी चोरी कर ले गए। अलमारी से नकदी और जेवर मिलाकर करीब 3 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ। शादी से लौटने पर मुकेश ने ताले टूटे देख पुलिस को सूचना दी।
सरदार कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार प्रजापति भी परिवार के साथ शादी समारोह में मुरार गए थे। घर सूना पाकर चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। कमरों की तलाशी के बाद चोरों को बेड बॉक्स में रखे सोने-चांदी के जेवर मिले। करीब 5 लाख रुपये का माल चोरी हुआ।
दोनों घरों से पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने कई महत्वपूर्ण निशान जुटाए हैं। स्टील के डिब्बों पर मिले फिंगरप्रिंट CCTNS डाटाबेस में मिलाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और चोर गिरोह की तलाश जारी है।