डीआईजी अमित सांघी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया:कार्यशैली सुधारने और तकनीक अपनाने के दिए निर्देश

ग्वालियर 

ग्वालियर पुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीआईजी अमित सांघी ने विभिन्न शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड व्यवस्था, साफ-सफाई और अनुशासन की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के कारण मुख्यालय परिसर में विशेष साफ-सफाई और पुलिसकर्मियों की वर्दी में उपस्थिति का कड़ाई से पालन देखा गया।

डीआईजी सांघी एसपी कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यालय की अलग-अलग शाखाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

डीआईजी अमित सांघी ने बताया कि यह दौरा वार्षिक निरीक्षण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय का समग्र कामकाज संतोषजनक है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश है, जिन पर जल्द ही काम किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी सांघी ने कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर को सुझाव दे दिए गए हैं, खासतौर पर मेडिकल बिल प्रक्रिया और उससे जुड़े अन्य मामलों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इन बिंदुओं पर जल्द ही अनुपालन सुनिश्चित होगा, जिससे पुलिस प्रशासन की दक्षता और पारदर्शिता में वृद्धि हो सकेगी।

Popular posts
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नाबालिग निकला हत्या का आरोपी:शौच के लिए बैठे किशोर को सिर में मारी कुल्हाड़ी, बोला- किकेट में पिटाई का लिया बदला
Image
ग्वालियर में युवक की धारदार हथियार से हत्या:रविवार सुबह से था लापता, झाड़ियों में पड़ा मिला शव, एक पर संदेह
Image
महिला की मौत में आरक्षक पति पर हत्या का आरोप:परिजन बोले- बेटी को गला घोंटकर मार डाला, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
Image
ग्वालियर में पत्नी पर कमेंट, पति ने मनचले को पीटा:फूलबाग चौराहे पर हुआ विवाद, सड़क पर लगा जाम; VIDEO वायरल
Image
शराब कारोबारी के मुनीम से लूट का आखिरी आरोपी पकड़ाया:6 बदमाश पहले पकड़े जा चुके हैं, आखिरी लुटेरा बानमोर मुरैना से गिरफ्तार
Image